• Vacancy
  • News
  • Govt Update
  • Technical
  • Result
  • 12th Pass Vacancy
  • Document
  • Cricket
  • Railway Vacancy
  • Finance
  • 8th Pass Vacancy
  • 10th Pass Vacancy
  • Admit Card
Vacancy Mitra
No Result
View All Result
Vacancy Mitra
No Result
View All Result

Mahindra New Scorpio N Z8L Updated:महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z8L न्यू फीचर अपडेट 2025

January 27, 2025
in Technical
Telegram Join Join Now

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के फीचर में किया बड़ा अपडेट 2025 (Mahindra New Scorpio N Z8L Updated )

Mahindra New Scorpio N Z8L Updated

Mahindra New Scorpio N Z8L Updated महिंद्रा ने 2022 में स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था जिसका नाम स्कॉर्पियो N रखा गया है इससे पहले स्कॉर्पियो s11 और क्लासिक के नाम से बिक रही थी जिसका अपग्रेडेड वर्जन महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एंड के नाम से लांच किया जो मार्केट में बहुत ही ज्यादा वैल्यू फॉर मनी और बिकने वाला प्रोडक्ट साबित हुआ महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एंड को लॉन्च करके मार्केट पर एक बहुत बड़ी पकड़ बना ली पुराने स्कॉर्पियो s11 और क्लासिक के मुकाबले इसको बहुत ही ज्यादा फीचर वाला और शानदार लुक के साथ पेश किया गया जो आज के युवा लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आने लगी महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के अंदर बहुत ही एडवांस सिस्टम उपलब्ध करवाई जो पुराने स्कॉर्पियो के मुकाबले बहुत ही एडवांस और नई तकनीकी के साथ है।

पुराने स्कॉर्पियो और नया स्कॉर्पियो में फर्क

महिंद्रा का पुराना मॉडल जो स्कॉर्पियो था उसका नाम स्कॉर्पियो s11 और उसके बाद उसका नाम स्कॉर्पियो s11 क्लासिक में बदल दिया और उसके बाद महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के नाम से एक नया प्रोडक्ट मार्केट में उतरा जिसका नाम स्कॉर्पियो N रखा गया स्कॉर्पियो नई मॉडल को युवाओं को ध्यान में रखते हुए कहीं एडवांस फीचर के साथ लांच किया गया है जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है अब यह गाड़ी सड़क पर बहुत ही ज्यादा देखने शुरू हो गई है जिसको 2022 में मार्केट में उतर गया अब यह गाड़ी हर महीने स्कॉर्पियो नया और पुराना मिलकर 12000 यूनिट से लेकर 15000 यूनिट पर मंथ आराम से बिक रही है नया स्कॉर्पियो में कई तरीके के नए एडवांस सिस्टम दिए गए हैं जो कि पुराने स्कॉर्पियो में नहीं आ रहे हैं जिससे यह गाड़ी कई युवाओं की दिल की धड़कन बन चुकी है।

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो में नई टेक्नोलॉजी और सिस्टम

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो को बाजार में 2022 को उतारा जिसके बाद यह गाड़ी बहुत ही अत्यधिक मात्रा में बिकना प्रारंभ हुआ और यह वेरिएंट 4/4 और 4/2 के साथ मार्केट में उतर गया जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में यह गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई है डीजल इंजन के मुकाबले पेट्रोल इंजन इसका थोड़ा सस्ता उपलब्ध करवाया गया है।

और महिंद्र स्कॉर्पियो की नई गाड़ी डीजल इंजन के साथ ज्यादा बिक रही है नहीं स्कॉर्पियो में सोनी के सराउंडिंग 12 स्पीकर उपलब्ध करवाए गए हैं और एंड्राइड ऑटो एप्पल कर प्ले वायरलेस उपलब्ध करवाए गए हैं जो म्यूजिक के शौकीन बांधों के लिए डायरेक्ट मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है और गाड़ी में एड्रिनोक्स को भी उपलब्ध करवाया गया है जो मोबाइल के द्वारा इसके कई एडवांस फीचर को मोबाइल तकनीकी के सहायता से ऑपरेट कर सकते हैं।

जिसमें गाड़ी का लाइव लोकेशन गाड़ी का टायर प्रेशर गाड़ी का इग्निशन स्टार्ट स्टॉप हजार्ड लाइट और विंडो अप डाउन सनरूफ इत्यादि को मोबाइल ऐप के द्वारा ऑपरेट कर सकते हैं ऑटोमेटिक वेरिएंट में गाड़ी को चालू और बंद भी मोबाइल के द्वारा किया जा सकता है।

2024 में किया गया नया अपडेट

महिंद्रा ने स्कॉर्पियो के नए मॉडल में 2024 में एक नया अपडेट किया गया है जिसमें स्कॉर्पियो के अंदर कुछ नए एडवांस सिस्टम ऐड किए गए हैं और कुछ ड्राइवर और को ड्राइवर को ध्यान में रखते हुए नए एडवांस सिस्टम अंदर ऐड किए गए नए 2024 में स्कॉर्पियो में वेंटीलेटर सेट उपलब्ध करवाई गई है जो फ्रंट की दोनों सिम वेंटीलेटर कर दी गई है जो पुरानी 2022 में लॉन्च की गई स्कॉर्पियो में नहीं उपलब्ध करवाई गई थी अब नहीं 2024 में जून महीने में स्कॉर्पियो के अंदर वेंटीलेटर सेट को भी उपलब्ध करवा दिया गया और उसके साथ ही auto dimming irvm जैसे कहीं फीचर्स ऐड किए गए जिससे इस गाड़ी की वैल्यू और भी बढ़ गई गर्मियों में खतरनाक चल चलती धूप में यह गाड़ी कुछ ही मिनट में ठंडी हो जाती है क्योंकि वेंटीलेटर सीट होने के कारण गर्मियों में यह बहुत ही आरामदायक और ठंडा रहता है।

नई स्कॉर्पियो में कई नए सिस्टम

महिंद्रा ने पुराने स्कॉर्पियो के मुकाबले नई स्कॉर्पियो में कहीं नई तरीके के एडवांस सिस्टम को जोड़ा है जिसमें एंड्राइड ऑटो एप्पल कर प्ले जो वायरलेस उपलब्ध करवा दिए गए हैं 12 स्पीकर का सराउंडिंग म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध करवाया गया है जो सोनी का है और भी बहुत सारे मोड भी उपलब्ध करवाए गए हैं यूजर अपने अकॉर्डिंग चेंज भी कर सकते हैं और गाड़ी में वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध करवाया गया है टाइप सी चार्जर पोर्ट गाड़ी में सनरूफ एवं 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स जो टॉप मॉडल में उपलब्ध करवाए गए है बाकी नीचे के सारे मॉडल में 17 इंच के टायर उपलब्ध करवाए गए हैं स्कॉर्पियो के नए मॉडल में सिक्स सीटर और सेवन सीटर दोनों ऑप्शन भी उपलब्ध करवाए गए हैं जो यूजर अपने अकॉर्डिंग चूज कर सकता है।

इस प्राइस रेंज से शुरू होती है स्कॉर्पियो

महिंद्रा की स्कॉर्पियो जो क्लासिक s11 के नाम से जाना जाता है उसकी शुरुआती प्राइस 13 लाख एक्स शोरूम से लेकर 17 लाख शोरूम तक उपलब्ध है और वही स्कॉर्पियो का नया मॉडल 13.99 लाख से लेकर 24.59 एक्स शोरूम प्राइस के साथ मार्केट में उतर गया है। जिसमें कई तरीके के मॉडल उपलब्ध करवाए गए हैं स्कॉर्पियो के नए वेरिएंट में z2  z4 z6 z8 एवं z8 सिलेक्ट और z8l के रूप में उपलब्ध करवाया गया है। वहीं पर पुराने स्कॉर्पियो क्लासिक में स्कॉर्पियो एस और स्कॉर्पियो s11 के नाम से मार्केट में उतर गया है जिसका सबसे बेस्ट मॉडल स्कॉर्पियो एस है और सबसे टॉप मॉडल स्कॉर्पियो s11 क्लासिक है जबकि नई स्कॉर्पियो मॉडल का सबसे बेस्ट मॉडल Z2 है और सबसे टॉप मॉडल z8 एल है जो फीचर और लग्जरी के लिए सबसे टॉप मॉडल को ही जाना जाता है जिसमें कंपनी ने सारे एडवांस फीचर उपलब्ध करवाए गए हैं। जिस जिस प्रकार से मॉडल का डॉन ग्रेड होता जाएगा उसे प्रकार से फीचर्स में भी कटौती की जाएगी।

महिंद्रा की मार्केट पकड़

महिंद्रा की मार्केट में गाड़ियों को लेकर बहुत ही शानदार पकड़ है महिंद्रा की गाड़ियां मार्केट में बहुत ही धड़के के साथ बिक रही है और जिसमें महिंद्रा के नए प्रोडक्ट बहुत ही शानदार और एडवांस्ड फीचर से लैस मार्केट में उतारे जा रहे हैं महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को 2004 से मार्केट में उतारा था उसके बाद यह बहुत ही शानदार तरीके से आज तक बिकती आ रही है महिंद्रा की स्कॉर्पियो का अपग्रेडेड वर्जन 2022 में उतारा गया जो पुरानी वाली स्कॉर्पियो से बिल्कुल ही अलग बनाई गई इसी के साथ महिंद्रा की पॉपुलर गाड़ियों में महिंद्रा xuv700 महिंद्रा थार और महिंद्रा थार रॉक्स जैसी गाड़ियां भी मार्केट में बहुत ही शानदार तरीके से बिकती हुई आ रही है अभी महिंद्रा ने हाल टीवी की ओर ज्यादा ध्यान देते हुए दो नई गाड़ियां मार्केट में उतरी है जिसका महिंद्रा ने xev9 or be6 को मार्केट में उतारा है जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर साबित हो सकती है क्योंकि इस गाड़ियों में रेंज और बैट्री कैपेसिटी और वारंटी को आजीवन देने के कारण यह गाड़ियां बहुत ही शानदार प्रदर्शन मार्केट में कर सकती हैं।

Latest Update

Previous Post

Gram Panchayat 1583 Recruitment

Next Post

Airport Authority Junior Assistant 89 Recruitments

Next Post
Airport Authority Junior Assistant 89 Recruitments

Airport Authority Junior Assistant 89 Recruitments

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • About
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Home
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions

© Copyright, All Rights Reserved | Powered by Vacancy Mitra

No Result
View All Result
  • Vacancy
  • News
  • Govt Update
  • Technical
  • Result
  • 12th Pass Vacancy
  • Document
  • Cricket
  • Railway Vacancy
  • Finance
  • 8th Pass Vacancy
  • 10th Pass Vacancy
  • Admit Card

© Copyright, All Rights Reserved | Powered by Vacancy Mitra